दुर्ग. आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कातुलबोर्ड वार्ड 60 के पुष्पक नगर में सड़क भाग में निर्मित अस्थायी स्टोर रुम को जेसीबी से तोड़ कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । कातुलबोर्ड वार्ड 60 के अंतर्गत पुष्पक नगर में गोविन्द अग्रवाल नामक निवासी द्वारा अपने घर के बाहर अस्थायी स्टोर रुम बना लिया था जिसे निगम का क्षेत्रीय इंजीनियर ने मौखिक रुप से अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया गया था परन्तु श्री अग्रवाल द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के उपरान्त आज आयुक्त के निर्देश पर स्टोर रुम को जेसीबी से तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया । कार्यवाही के दौरान सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षक विनोद मांझी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त ने शहर वासियों से अपील कर कहा है कि वे किसी भ रिक्त भूमि, नाली व सड़क भाग को अतिक्रमण ना करें। उन्होनें कहा शहर के बहुत से जगहों पर लोग सड़क किनारे, या नाली के ऊपर भवन सामग्री रखकर व्यवसाय करते हैं इससे नालियाॅ जाम हो जाती है नाली की सफाई नहीं हो पाती। कई लोगों द्वारा भवन निर्माण सामग्री रखकर, या कंडम वाहनों को रखकर अतिक्रमण किया जाता है। इस प्रकार के कार्य न करकें। यदि किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार से अतिक्रमण किया जाता है तो इसकी सूचना निगम कार्यालय में अवश्य देवें। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सीधे कार्यवाही की जाएगी।