मुंबई । बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की हॉलिवुड फिल्म ‘रैम्बो’ के प्रोड्यूस को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। खबरें थी कि यशराज फिल्म्स इसे प्रोड्यूस करेगी। अब बताया जा रहा है कि वाईआरएफ इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेगी। सूत्रों ने कहा कि ‘रैंबो एक बड़ी फिल्म है जिसे ऑडियंस देखना चाहेगी क्योंकि टाइगर इसमें एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन इसे डायरेक्ट करेगा और कौन प्रोड्यूस। हम इतना जानते हैं कि वाईआरएफ रैम्बो के साथ नहीं जुड़ा है। वो वाईआरएफ प्रोजेक्ट्स 50 पर फोकस कर रहे हैं और ये फिल्म उसका हिस्सा नहीं है। जाहिर है इस फिल्म का कोई और प्रोड्यूसर होगा।’ खबर है कि फिल्म को हाई-एंड एक्शन सीक्वेंस के साथ मल्टी-फिल्म फ्रेंचाइजी के रूप में प्लान किया जा रहा है। ‘बैंग-बैंग’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद ने रोहित धवन के साथ अपने विजन का ब्लूप्रिंट शेयर किया है। वह फिल्म के क्रिएटिव डवलपमेंट में शामिल होंगे और उन्हें इसका क्रेडिट दिया जाएगा। ‘रैम्बो’ को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म के अभी फ्लोर पर आने में समय है। दरअसल, टाइगर और रोहित दोनों को इससे पहले अपनी-अपनी फिल्में पूरी करनी हैं। टाइगर, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे। वहीं, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही अगले साल के अंत में रोहित ‘रैम्बो’ के रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।