फिटनेस का ध्यान रखें युवा खिलाड़ी : रोड्स

जोहांसबर्ग । आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के नए फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने खिलाड़ियों से अपनी फिटनेस का ध्यान रखने को कहा है। रोड्स का कहना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस काफी अच्छी है और युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिये।
रोड्स ने कहा, ‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करूण नायर, दीपक हुड्ड जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी अहम हैं क्योंकि उन पर अधिकतर नजर रहती है और वह अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए भी जाने जाते हैं।’
रोड्स ने कहा, ‘अगर शमी फिटनेस को लेकर शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए भी उनके ही नक्शेकदम पर चलना आसान हो जाता है।’ आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे। रोड्स किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहली बार जुड़े हैं। वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

शेयर करें