हरियाणवी बाला सपना चौधरी ने ‘रसगुल्ला बीकानेर का’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, देखने वाले झूमने लगे

मुंबई । हरियाणवी बाला सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में है। सपना ने अपने नए गाने ‘रसगुल्ला बीकानेर का’ पर जो जबरदस्त ठुमके लगाए उसे देखने वाले झूमने लगे। सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकीं सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है। वो डांस शो करती हैं और इतने मस्ती भरे अंदाज में झूमती हैं कि शो पर मौजूद सैंकड़ों की भीड़ भी उनके साथ झूमने लगती है। यही कारण है कि ताबड़तोड शोहरत के बाद भी सपना ने स्टेज शोज जारी रखे हैं। उनका डांस देखने सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ती है।
हाल ही में हरियाणवी गाने ‘रसगुल्ला बीकानेर का’ सपना का धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है। दरअसल, सपना का एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने ‘रसगुल्ला बीकानेर का’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना इस गाने में इतना धमाकेदार डांस कर रही हैं कि भीड़ में मौजूद कुछ लोग खुद को रोक नहीं पाए और डांस करते नजर आए। इस वीडियो में दिख रहा है कि सपना का डांस देखने उनके फैंस की भीड़ पहुंची है। वहीं इस वीडियो में सपना के डांस मूव्स लोगों को इंप्रेस करते दिख रहे हैं।
यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए गाने को 6,600,971 व्यूज मिल चुके हैं। यानी सपना का ये डांस वीडियो 66 लाख से भी ज्यादा बाद देखा जा चुका है। वहीं इस गाने की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है। बात करें सपना चौधरी के करियर की तो वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। वो जहां पर डांस करने जाती हैं, उन्हें एक से बढ़कर एक फैन मिल जाते हैं। सपना हरियाणवी डांसर से रिएलिटी स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।

शेयर करें