घर के सामने खड़े ट्रकों से 350 लीटर डीजल चुरा ले गए चोर गैंग

बिलासपुर । वैसे तो रतनपुर धार्मिक नगरी है लेकिन यहां अपराध का भी बोलबाला बढ़ता जा रहा है। लंबे वक्त से यहां खड़े वाहनों से पेट्रोल डीजल चोरी करने के मामले थम नहीं रहे। एक बार फिर इसी तरह की शिकायत रतनपुर पुलिस तक पहुंची है। करैहा पारा रतनपुर निवासी मिर्जा आशिक बेग ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके दो ट्रक रात में तुलजा भवानी मंदिर के पास स्थित उसके घर के सामने खड़े थे। देर रात 3:00 से 4:00 के बीच वह दोनों ट्रकों को खड़ा कर घर में सोने चला गया। इनमें से एक ट्रक में तो उनका हेल्पर अमित यादव सोया हुआ भी था। सुबह जब वे ट्रक के पास पहुंचे तो पाया कि ट्रक की डीजल टंकी का ताला तोड़कर कोई डीजल चोरी कर ले गया था। पता चला कि कुछ लोग सफेद रंग के बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे और दोनों ट्रकों से करीब 350 लीटर डीजल चोरी कर ले गए ,जिसकी कीमत ?26,000 के आसपास है ।बताया जा रहा है कि प्रार्थी के बड़े भाई को देखकर बोलेरो सवार भाग खड़े हुए जिन्होंने बाद में उन्हें डीजल चोरी की सूचना दी । इससे पहले भी रतनपुर में ऐसे ही खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले सामने आए हैं और उन मामलों में भी ऐसे ही सफेद बोलेरो से पहुंचे लोगों ने चोरी की थी जिस संबंध में कुछ लोगों को पकड़ा भी गया था। लगता है जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से वही गैंग सक्रिय हो गया है, इसलिए जरूरी है कि रतनपुर पुलिस इनका कोई स्थाई समाधान निकालें। फिलहाल रतनपुर पुलिस मामले में शिकायत लेकर जांच कर रही है।

शेयर करें