रोहित का शॉट बस से जा टकराया

दुबई । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आजकल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए जमकर अभ्यास में लगे हैं। मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित की टीम का पहला मैच 19 सितंबर का चेन्नेई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ है। मुंबई इंडियंस ने अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रोहित गेंद को मैदान के बाहर हिट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहित का एक शॉट स्टेडियम के बाहर से गुजर रही एक बस से जा टकराया। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित का लक्ष्य इस बार भी अपनी टीम का खिताब बरकरार रखना रहेगा।
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले रोहित शानदार फॉर्म में थे। उनकी टीम को उम्मीद है कि रोहित का यही फार्म एक बार फिर देखने में आएगा। वहीं विरोधी टीम सीएसके पिछली बार की उपविजेता रही है। सीएसके की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी कर रहे हैं और इस बार टीम में हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी नहीं रहेंगे जिसका लाभ भी मुम्बई इंडियंस को मिलेगा। कोरोना वायरस के कारण इस बार बोर्ड ने टूर्नामेंट का आयोजन भारत से बाहर रखा है।

शेयर करें