🖊️ शहबाज़ आलम (संभागीय ब्यूरो सरगुजा)
जिले में मिलावटी शराब का गोरख धंधा ज़ोरो पर
मदिरा प्रेमियों के साथ एक बार फिर धोखा, ग्राहकों को परोसी जा रही है घोर मिलावटी शराब
शहबाज़ आलम
कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर मिलावटी शराब बेचने के मामले में नंबर वन बनता जा रहा है. यहां शराब की दुकानें शराब बेचने के लिए कम मिलावटी शराब के कारखाने के रूप मे ज्यादा चर्चा मे रहती हैं. जिले भर में मिलावटी शराब का करोबार दिनों दिन फलता फूलता जा रहा है, इसे लेकर कई बार आबकारी विभाग को सूचना भी दिया गया परंतु विभाग द्वारा किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया, मिलावटी शराब की शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों की निष्क्रिय रवैए के कारण मिलावटी शराब बेचने का कारोबार फलता फूलता जा रहा है।
बीते एक साल से ग्राहकों को परोसी जा रही है मिलावटी शराब
ग्राहकों ने न्यूज़ क्रिएशन से बात करते हुए बताया कि शासकीय शराब दुकान से खरीदी गई शराब पीने के बाद भी, शराब पीने जैसा नहीं लगता हैं. जिससे शराब में मिलावट होने की पूर्ण आशंका है। इस तरह जिले भर के मदिरा सेवन करने वालों के मन में असंतोष का माहौल है एवं सरकारी दुकानों से खरीदी गई शराब में भी मिलावटी शराब बेची जा रही है।आबकारी नियमों के अनुसार निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब नहीं बेची जा सकती और नाही शराब में किसी प्रकार की मिलावट की जा सकती है लेकिन कोरिया जिले में ऐसे किसी भी नियम का पालन नहीं हो जा रहा है। इस मामले पर आबकारी विभाग भी मौन है। जिसका फायदा उठाकर शराब विक्रेता ग्राहकों की जेबें खाली कर रहे हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौन स्वीकृति से मिलावटी शराब का गोरख धंधा ज़ोरो पर
जिला कोरिया में एक बार फिर मिलावटी शराब का खेल शुरू हो गया है. मिलावटी शराब और नकली शराब का गोरख धंधा शराब दुकान के संचालकों के द्वारा ही चलाया जा रहा है. बड़े ताज्जुब की बात यह है कि आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती. उनके नाक के नीचे लाखों रुपए के मिलावटी और नकली शराब जिले भर में बेचे जा रहे हैं.बहरहाल, सोचने वाली बात यह है कि जब आबकारी विभाग और उड़नदस्ता विभाग लगातार शराब दुकानों का निरीक्षण करती है, तब भी इस तरह की इतने बड़े स्तर पर मिलावट कैसे हो सकती है, इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि मिलावट की शराब का गोरखधंधा जिले के आबकारी अधिकारी के मौन स्वीकृति से फलता फूलता जा रहा है।
चुनावी वर्ष में कॉंग्रेस सरकार को हो सकता है नुकसान
छत्तीसगढ़ में इसी साल चुनाव है, वर्ष चुनावी है तो हर मुद्दे पर जनता एक्शन मूड में है कॉंग्रेस की मौजूदा सरकार को दो तरह से नुकसान झेलना पड़ सकता है एक तो सरकार द्वारा शराब बंदी की वादा खिलाफी तो वहीं दूसरी तरफ नकली शराब का गोरख धंधा जिससे दोनों पक्षों में सरकार को लेकर असंतोष का माहौल देखा जा रहा है।