फिल्टर प्लांट में विधायक-महापौर रात 8 बजे तक डटे रहे

फिल्टर प्लांट में विधायक-महापौर रात ८ बजे तक डटे रहे
दूसरा पैनल लगाने का काम पूरा होने के बाद वापस लौटे,
अगले ६ माह तक शटडाउन न करने अफसरों को सख्त हिदायत
शहर में पानी सप्लाई बंद होने की लगातार शिकायतें मिलने पर विधायक अरुण वोरा आज निगम अफसरों पर बिफर पड़े। दिन में तीन बार महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे वोरा ने निगम अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अगले ६ माह तक कोई भी शटडाउन न किया जाए। वोरा रात ८ बजे तक फिल्टर प्लांट में ही डटे रहे। पैनल लगाने का काम पूरा होने के बाद ही वोरा और बाकलीवाल वापस लौटे।
निगम के जलकार्य विभाग के अफसरों की कार्यशैली से नाराज विधायक ने यहां तक कह दिया कि भविष्य में पानी सप्लाई में रुकावट की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित प्लान बनाए बिना कोई भी कार्य न करें। नई मशीनरी स्थापित करने का काम आवश्यक होने पर बैकअप प्लान बनाकर कार्य शुरू किया जाए। हर हाल में जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बाद ही शटडाउन लिया जाना चाहिए।
विधायक ने बताया कि १३ सितंबर से सुबह व शाम के समय नियमित पानी सप्लाई की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि रात ८ बजे फिल्टर प्लांट में दूसरा पैनल लगाने का काम पूरा हो गया है। शहर की सभी पानी टंकियों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। सुबह समय पर नल खुलेंगे और शहर के सभी वार्डों में दो पालियों में पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी। फिल्टर प्लांट में रात तक जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा सहित कई पार्षद मौजूद थे।

शेयर करें