कोरोना को हराकर कलेक्टर ने खनिज माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा

रेत, ईंट, मुरुम और चुना पत्थर के 40 वाहन जब्त साढ़े 10 लाख का जुर्माना
बिलासपुर। जिले के कलेक्टर ने कोविड -19 का जंग जीतकर कोरोना को हराया और अब मैदान में आकर खनिज माफियाओ के खिलाफ जंग छेड़ दिया है,कलेक्टर के आते ही फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है,कलेक्टर के निर्देश पर एक बार फिर से खनिज विभाग ने छापा मारा है,और अवैध उत्खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की है,इसमे रेत,गिट्टी,मुरुम और ईंट के वाहनो को जब्त कर साढ़े दस लाख जुर्माना वसूल किया गया है ।आपको बता दे कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद अब कार्यवाही होनी शुरू हुई है,इसमे रेत माफियाओ के खिलाफ फिर से अभियान छेड़ दिया गया है,जी हां जिले के मुखिया डॉ सारांश मित्तर के ठीक होते ही खनिज विभाग ने छापा मारना फिर से शुरु कर दिया है,खनिज विभाग ने छापा मारकर अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले 40 वाहनो को पकड़ा है,इसमे रेत,ईंट,गिट्टी,चुना पत्थर, और मुरुम से भरी हुई गाडिय़ा शामिल है। जिनको मस्तूरी,कोनी, सकरी और बिल्हा रोड से पकड़ा गया है, कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज विभाग के अमले ने कार्यवाही करने में कमी नही की,बल्कि ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 40 वाहनो को जब्त किया है और साढ़े 10 लाख का जुर्माना वसूल किया है। खनिज विभाग की इस कार्यवाही से फिलहाल तो माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है और खलबली मची हुई है,इधर खनिज विभाग के अफसर का कहना है कि सूचना के आधार पर कार्यवाही होती है और शिकायत होने पर अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालो को बिल्कुल नही छोड़ा जाएगा, पंरतु इसमे देखना होगा कि खनिज विभाग अवैध उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह से कब तक लगाम कस पाएगी। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि कलेक्टर ने कोविड-19 की जंग की तरह इसे भी हराने मतलब माफियाओ के अवैध उत्खनन और परिवहन के कार्य को बन्द कराने की ठान लिए है और इसी वजह से यह कार्यवाही की गई है

 

 

शेयर करें