इटालियन ओपन : शापोवालोव, मुगुरूजा और कुज्नेत्सोवा अगले दौर में पहुंचे

रोम । कनाडा के डेनिस शापोवालोच, गार्बाइन मुगुरूजा और स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा जीत के साथ ही इटालियन ओपन टेनिस के अगले दौर में पहुंच गये हैं। शापोवालोच ने पुरूष वर्ग में स्पेन के क्वालीफायर पेड्रो मार्टिनेज पर 6-4 6-4 से जीत के साथ ही तीसरे दौर में जगह बनायी। एक अन्य मुकाबले में दुसान लाजोविच ने मिलोस राओनिच को 7-6 4-6 6-2 से हराया और अब उनका सामना स्पेन के टेनिस स्टार रफल नडाल से होगा। दूसरी ओर महिला वर्ग में गार्बाइन मुगुरूजा और स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने भी जीत के साथ ही अगले दौर में प्रवेश किया है। महिला वर्ग में ही मुगुरूजा ने 16 वर्षीय कोको गॉफ को 7-6 3-6 6-3 से हराया। ग्राफ क्ले कोर्ट पर अपना पहला पेशेवर टूर्नामेंट खेल रही हैं। कुज्नेत्सोवा ने 14वीं वरीय एनेट कोंटावेट को 4-6 7-5 6-3 से हराया और अब उनका सामना दो बार की रोम चैम्पियन एलिना स्वितोलिना से होगा। शापोवालोव ने इसके बाद युगल में भारत के रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर जुआन सेबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह की जोड़ी को शिकस्त दी और पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने काबेल और फराह को 6-3 3-6 10-5 से हराया। अब अगले दौर में उनका अगला मुकाबला जेरेमी चार्डी और फैब्राइस मार्टिन की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा। बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले दौर में अर्जेंटीना के गुइडो पेला और चिली क्रिस्टियन गारिन को 6-4 6-4 से हराया था।

शेयर करें