बिलासपुर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने युवक से मारपीट की और इनमें से एक ने उसके पीठ पर चाकू मारा। उसे गंभीर हालत में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों साहिल खान, वसीम खान अजहर खान को गिरफ्तार किया है। अशोक नगर निवासी हिमांशु राई ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बुधवार की रात करीब 8.15 बजे हिमांशु अपने दोस्त आशीष रावत के साथ उसके घर किसानपारा चांटीडीह जा रहा था। इसी दौरान उसने सोनी धर्मशाला के आगे मेनरोड पर सूरज यादव को रपटा चौक की ओर जाते देखा फिर रास्ते में सूरज को साहिल, समीर, वसीम, फिरोज उर्फ छेदरा गोलू, अजहर व अन्य ने रोक लिया और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
उसके साथ मारपीट की। इस बीच साहिल ने जेब से चाकू निकाल लिया और जान से मारने की नीयत से सूरज पर हमला कर दिया। उसके पीठ पर वार किया तो चाकू भीतर धंस गया। आशीष व अन्य ने देखा तो बीच-बचाव किया तो हमलावर भाग गए। हिमांशु ने सूरज की पीठ से चाकू बाहर निकाला और आशीष के साथ मिलकर उसे सिम्स लेकर गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे अपोलो रेफर कर दिया गया।
हिमांशु ने सरकंडा थाने में सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 307 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।