शादी करने से इन्कार करने पर पीडि़ता ने कराई शिकायत दर्ज आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर । सरकंडा थाना प्रभारी ललिता मेहर ने बताया कि दो साल पहले सरकंडा क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती का परिचय एकता कॉलोनी निवासी अंचल यादव 21 वर्ष से हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। युवक ने शादी का झांसा दिया।
इसके बाद दोनों एकता कॉलोनी में एक साथ रहने लगे। इसके बाद शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया। जब भी युवती शादी करने के लिए कहती युवक बड़ी बहन की शादी का हवाला देकर टाल देता। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। इस पर युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। इस संबंध में आरोपित के परिजन को पता चला तो उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया। वहीं, युवक भी शादी से मुकर गया। तब पीडि़त ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।