चिरमिरी शहर में चला सामुहिक स्वच्छता अभियान, विधायक, महापौर समेत निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने श्रमदान किया ।

🖊️शहबाज़ आलम (संभागीय ब्यूरो सरगुजा)

चिरमिरी शहर में चला सामुहिक स्वच्छता अभियान, विधायक, महापौर समेत निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने श्रमदान किया ।

चिरमिरी । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार 1 अक्टूबर को देश के राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर चिरमिरी नगर के बड़ा बाज़ार वार्ड क्रमांक – 28 तालाब के पास मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा समेत नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागी बनकर अपना श्रमदान किया ।

जानकारी के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने अपना श्रमदान कर इस अभियान को सफल बनाया ।
महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है , हमें अपने-अपने घरों की सफाई के साथ आस पास की भी सफाई रखनी होगी तभी हम अच्छे व सुंदर शहर की कल्पना कर सकेंगे ।

इस दौरान नगर निगम की एमआईसी सदस्य फिरोजा बेगम, संदीप सोनवानी, रज्जाक खान, सोहन खटीक, आयुक्त लवीना पाण्डेय, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, रामगोपाल मलिक व स्वच्छता दीदियों सहित वार्ड के नागरिकों की सहभागिता रही ।

शेयर करें