स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक कर श्रमदान किया गया

🖊️शहबाज़ आलम (संभागीय ब्यूरो सरगुजा)

स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक कर श्रमदान किया गया

कोरिया।

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बुड़ार में अति प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जायसवाल के निर्देशानुसार, प्राचार्य रविन्दर कौर एवं समस्त शिक्षक व बच्चों के सहयोग के सहयोग से ग्रामीणों को रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुड़ार में श्रमदान किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर, कक्षाओं की सफाई शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर किया। तत्पश्चात बुड़ार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों ने किया। इसके साथ ही शिक्षक एवं बच्चों ने हांथ धुलाई किया। प्राचार्य रविन्दर कौर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी कैंपस की साफ-सफाई हम सब की जिम्मेदारी है, इसके अलावा हम अपना योगदान देकर स्कूल ही नहीं, शहर ही नहीं बल्कि राज्य और देश को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने के लिए सपथ दिलवाई गई। आज इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता स्वच्छता थीम पर आयोजन किया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष रजवाड़े कक्षा 6वीं, द्वितीय स्थान अस्तित्व कक्षा 5वीं, तृतीय स्थान यथार्थ कक्षा 5वीं ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी राजवाड़े एवं टीम कक्षा 7वीं, द्विती‌य स्थान अनामिका यादव एवं टीम कक्षा 8वीं , तृतीय स्थान अंसिका साहू कक्षा 4थीं ने प्राप्त किया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य रविन्दर कौर, श्री भानु प्रताप आहिरे, गौरव साहू, त्रिनेत्र तिवारी, सुरेंद्र मरावी, दीपिका गुप्ता, परीक्षा गुप्ता, सारंथी, समीक्षा शर्मा, शुभलक्ष्मी सिंह, विनीता चंद्रा, सतीश भगत, प्रीति पौडवाल, राहुल कुमार, जगदीश नायक, सोफिया जिया आदि शिक्षकों ने योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सैंकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

शेयर करें