आमिर खान के बॉडीगार्ड थे रोनित रॉय, कहा- 2 साल उनके साथ रहने के बाद मेरी सोच बदल गई

रोनित रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आमिर खान के बॉडीगार्ड बने रहने के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। रोनित ने कहा, आमिर के साथ काम करने से पहले तक मैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों और अपार्टमेंट्स के सपने देखता था, लेकिन आमिर के साथ 2 साल रहने के बाद मेरी सोच बदल गई।

रोनित रॉय ने बताया कि उसी दौरान एकता कपूर ने उन्हें दो बड़े टीवी शोज ऑफर किए थे और तबसे वह जो सीख रहे हैं, आजतक कायम है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में रोनित से पूछा गया कि क्या उन्होंने टीवी छोड़ दिया है। इस पर रोनित ने कहा था, ‘मेरे पास सीरियल ‘शक्ति’ में एक छोटा सा कैमियो था। मैंने यह किरदार क्यों किया, इसके कई कारण थे। मैं टीवी पर उस समय आया था, जब टीवी ज्यादा प्रचलित नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे टीवी को लोग पसंद करने लगे। वह समय बहुत बेहतरीन था। यह सब किसी योजना का हिस्सा नहीं था। ना ही यह सिर्फ मेरे शो के कारण था, बल्कि चैनलों के आने की वजह से था। क्योंकि… और कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो की वजह से भी टीवी काफी प्रचलित हुआ।’

रोनित ने कहा था, ‘मैंने इससे दूर रहने का फैसला किया है। लेकिन मैंने इसे छोड़ा नहीं है। मैंने टीवी की शुरुआत को देखा है। जब आप एक लहर पर सवार होकर आगे बढ़ते हैं, तो वह लहर टकराकर कहीं ना कहीं खत्म होगी ही। यह बात आपको चोट पहुंचा सकती है। मैं उस समय टीवी की उस लहर पर था, जब उसमें अचानक गिरावट आने लगी और मैं इसे समझ गया और इसके साथ ही मुझे भी कुछ चीजों का सामना करना पड़ा। तब मैं ‘अदालत’ कर रहा था, जो बेहद लोकप्रिय था और पांच साल तक चला, लेकिन मुझे चीजें समझ में आ गई थीं। बदलाव और लंबी दूरी का स्थायित्व मेरे लिए अहम हैं। जब बदलाव की गुंजाइश खत्म होती है, तब काम में ठहराव आने लगता है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ। इसे लेकर मैं सहज नहीं था।’

शेयर करें