नई दिल्ली, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. हफ्ते भर में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान भी हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, ये हफ्ता सबसे सही और सटीक है. बुधवार से कभी भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, तीन चरणों में चुनाव हो सकते हैं. पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे. दिवाली से पहले नई विधानसभा के गठन के आसार हैं.देश के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे अलग, अनूठे और चुनौतीपूर्ण बिहार विधानसभा चुनाव होंगे. कोविड संकट के दौरान चुनाव कराने का ये पहला मौका है. पहले तो बिहार में विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया, लेकिन जब निर्वाचन आयोग ने दृढ़ता से कहा कि चुनाव तय समय पर ही होंगे तो सब तैयारियों में जुट गए. कोरोना संकट आने के बाद देश में ये पहला चुनाव है लिहाजा निर्वाचन आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक, गाइडलाइन्स भी जारी की है. मतदान केंद्रों की तादाद भी डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है.
मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है जबकि हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की तादाद घटा कर संख्या सीमित कर दी गई है ताकि सुरक्षित दूरी के साथ सुरक्षित मतदान संपन्न हो सके. हालांकि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके आने को कहा गया है. लेकिन एहतियातन हरेक मतदान केंद्र पर मास्क, हैंडफ्री सेनेटाइजिंग और शरीर का तापमान मापने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
मतदान शुरू होने से पहले बूथ को पूरी तरह से सैनिटाइज कर डिसइनफेक्ट करने की भी सख्त हिदायत दी गई है. क्योंकि कई स्कूलों में कोविड सुरक्षा के लिए आइसोलेशन सेंटर या फिर कोविड चिकित्सा केंद्र में भी तब्दील किया गया था.