संजू त्रिपाठी हत्याकांड का एक अन्य आरोपी दानिश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर । थाना सकरी अंतर्गत बिलासपुर की चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार एक अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया आरोपी का नाम दानिश है कटघोरा जेल में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी से मुलाकात करने गया था जहां पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दानिश को पकड़ा अब तक प्रकरण में 22 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है आरोपी मोहम्मद दानिश पिता मुनीर हसन 30 साल जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश दिनांक 14/ 12/ 2022 को शाम 4:15 बजे सकरी थाना स्थित बैरियर के पास सकरी में प्राणनाथ और संजू त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी उम्र 42 साल को हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और प्रकरण में अपराध क्रमांक 641/ 22 धारा 302 201 341 34 भादवी वी 25 27 801 कायम कर विवेचन लिया और प्रकरण के तीन शूटर आरोपी की पतासी की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद दानिश कटघोरा जेल में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी से मिलने गया है तो सूचना पर कटघोरा जेल के पास पुलिस की टीम तैनात होकर उसकी निगरानी करती हुई दिखी जैसे ही दानिश बाहर निकाला पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा और आरोपी दानिश से पूछताछ की गई और दानिश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर भेजा गया है उपयुक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक राजेश मिश्रा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कृष्णा साहू उप निरीक्षक राज सिंह सहायक उप निरीक्षक जीवन साहू हेमंत आदित्य प्रधान आरक्षक सोमनाथ यादव आरक्षण बलबीर सिंह संजय बंजारे एवं कमलेश यादव की विशेष भूमिका रही

 

शेयर करें