चोटिल भुवनेश्वर कुमार आईपीएल से बाहर हुए

दुबई । सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे। वे इस सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले हफ्ते मैच के दौरान चोट लगी थी और हिप इंजरी के चलते वह अब आईपीएल से बाहर हो गए है।
पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था। मैच में आखिरी ओवर फेंकते समय वह चोटिल हो गए थे और उसी समय मैदान छोड़कर चले गए थे। इसके बाद रविवार को शारजाह में मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में भुवी टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम के लिए यह बेशक बड़ा झटका है क्योंकि वह गेंदबाज ही नहीं बल्कि मैदान पर एक लीडर के तौर मौजूद होते है।
इससे पहले रविवार को डेविड वॉर्नर ने कहा था कि भुवी अगले कुछ मैच नहीं खेलेंगे हालांकि अब वह पूरे सीजन के लिए ही बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने से टीम की तेज गेंदबाजी जरूर कमजोर होगी। टी नटराजन को अगर छोड़ दिए जाए तो खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल और संदीप शर्मा अब तक इस सीजन में संघर्ष करते दिखे हैं। भुवी के बाद हैदराबाद अब पूरी तरह राशिद खान और टी नटराजन पर निर्भर करेगी।

शेयर करें