कश्मीर: गांदरबल में पीएसओ ने जान देकर बीजेपी नेता को बचाया, मारा गया रियाज नायकू का राइट हैंड रहा आतंकी

श्रीनगर | जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने बीजेपी के एक नेता पर गोलिया चलाईं जिसमें उनके निजी अंगरक्षक जान चली गई। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में एक खूंखार आतंकवादी मारा गया है, जो कभी रियाज नायकू का दायां हाथ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने शहादत देने वाले PSO मोहम्मद अल्ताफ के बहादुरी की तारीफ की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के नुनार इलाके में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर पर उनके घर के पास आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। इस दौरान पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया। हालांकि, वह गोली लगने से घायल हो गए। घायल सुरक्षागार्ड को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मोहम्मद अल्ताफ को बुधवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ” ये आतंकवादी (कल रात मारा गया आतंकवादी) किसी वक्त रियाज़ नायकू का राइट हैंड होता था। आतंकवादी हिज़बुल मुजाहिदीन से है। हमें गर्व है कि हमारे बहादुर सिपाही ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया और उस फायरिंग के दौरान शहादत दी।”

शेयर करें