साओ पाउलो । ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के शुक्रवार को बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच में खेलने की संभावनाएं नहीं हैं। नेमार के कमर में दर्द है और इसी कारण उन्हें अभ्यास सत्र भी बीच में छोड़ना पड़ा था।
वहीं ब्राजील टीम के डॉक्टर रौद्रिगो लासमार ने कहा कि नेमार का उपचार जारी है पर अभी यह कहा नहीं जा सकता कि वह कल होने वाले इस मैच में खेल पायेंगे या नहीं। उन्होंने कहा ,‘‘ अगले 24 घंटे बेहद अहम होंगे।’’ नेमार अगर इस मैच में नहीं खेलते तो ब्राजील की टीम को करारा झटका लगेगा क्योंकि दो खिलाड़ियों गोलकीपर एलिसन और स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के चोटिल होने से वह पहले ही परेशानियों में घिरी हुई थी।