कोरोना से जंग जीत रहा भारत

नई दिल्ली । देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, बल्कि इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। सितंबर में जिस तरह से कोरोना का सितम देखने को मिला, अक्टूबर इस मामले में सुकून देने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते कुछ सप्ताह से देश में जितने कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, उससे अधिक मरीज ठीक हो जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार तीन सप्ताह से कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, कोरोना के नए मामलों से अधिक है। यानी पिछले लगातार तीन सप्ताह से कोरोना से संक्रमित होने वालों से अधिक महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है। इस दौरान कोरोना के नए केसों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना के साप्ताहिक आंकड़ों पर गौर करें तो 18 से 24 सितंबर के बीच वाले सप्ताह में 614265 कोरोना वायरस के नए केस मिले, मगर इससे ठीक होने वाले की संख्या इससे अधिक 649908 थी। वहीं, 25 सितंबर से 1 अक्टूबर वाले सप्ताह में कोरोना के 580066 नए केस मिले, जहां इससे रिकवर होने वालों की संख्या 598214 थी। ठीक इसी तरह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर वाले सप्ताह में 554503 मरीजों ने कोरोना को मात दी, मगर इस दौरान सिर्फ 523071 केस ही सामने आए। हालांकि, वहीं 18 सितंबर से पहले वाले हफ्तों की बात करें तो उस दौरान कोरोना से रिकवर होने वाली की संख्या कम थी और नए मरीजों के मिलने की संख्या अधिक। 11 से 17 सितंबर के बीच वाले सप्ताह में 65 हजार से अधिक नए केस सामने आते थे, वहीं रिकवर होने वालों की संख्या महज 55 हजार के करीब थी। कुल मिलाकर कहा जाए तो सितंबर में कोरोना केसों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला, मगर अक्टूबर में राहत देखने को मिल रही है।

शेयर करें