मुंबई । फिल्मी दुनिया की अदाकारा रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से उनकी मौत से एक दिन पहले मिलने की बात को सिरे से नकार दिया है। रिया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है और ऐसा आरोप लगाने वाली सुशांत की पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को लिखे पत्र में रिया ने कहा है कि सुशांत की पड़ोसी डिंपल थावानी ने जांच को प्रभावित करने के लिए उसके खिलाफ जानबूझकर गलत आरोप लगाए हैं। रिया ने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 13 जून, 2020 को अपनी कार से उसे उसके घर छोड़ा था। 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। धर्माटिक एंटरटेनमेंट के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज प्रसाद ने विशेष अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की है। प्रसाद को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 26 सितंबर को गिरफ्तार किया था। यह कंपनी फिल्म निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की सहयोगी कंपनी है।