मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने अपने रिश्ते की अंतत: पुष्टि कर ही दी है। बालीवुड की फेमस गायिका नेहा ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘राइजिंग स्टार’ फेम रोहनप्रीत के साथ प्रेम संबंध होने को स्वीकार कर लिया है। अपने इंस्टाग्राम पर नेहा ने खुद के साथ रोहनप्रीत की तस्वीर पोस्ट कीं। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “तुम मेरे हो। हैशटैग निहू प्रीत।” इस तस्वीर पर उनके प्रेमी रोहनप्रीत ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “बाबू आई लव यू सो मच, मेरा पूत मेरी जान। हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं मेरी जिंदगी।” रोहनप्रीत ने भी उसी तरह की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मीलिए मेरी जिंदगी नेहा कक्कड़ से।” बता दें, अंदाजा लगाया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को होनी तय है।