डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी, बेंगलुरु ने बनाए 194 रन

शारजाह । शारजाह आईपीएल 20 – 20 क्रिकेट के एक लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 194 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से एबी डिविलियर्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की सहायता से 73 रन का योगदान दिया। वे नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बेंगलुरु ने संभल कर बल्लेबाजी शुरू की। पहले विकेट के लिए एरेन फिंच और देवदत्त पादिक्कल ने 67 रन की साझेदारी की। आठवें ओवर में पादिक्कल को आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 32 रन बनाए। एरेन फिंच को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया। फिंच ने 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 47 रन बनाए। उस समय बेंगलुरु का स्कोर 13वें ओवर में 94 रन था। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर तेज रन बटोरने शुरू किए। दोनों ने मैदान में चारों तरफ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए। डिविलियर्स ज्यादा आक्रामक खेले। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 46 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की। जिसमें 73 रन अकेले डिविलियर्स ने बनाए। कप्तान विराट कोहली ने संभलकर खेलते हुए 28 गेंदों में एक चौके की सहायता से 33 रन का योगदान दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

शेयर करें