जीत के साथ चेन्नई की उम्मीद बरकरार

दुबई । आईपीएल 20 – 20 क्रिकेट के एक लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सका। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धीमी हुई। 23 रन के स्कोर पर चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर सैम करन द्वारा अपनी ही गेंद पर लपक लिए गए। उन्होंने 13 गेंदों में 9 रन बनाए। जॉनी बेयर्स्टो ने 24 गेंदों में दो चौके की सहायता से 23 रन बनाए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। मनीष पांडे को ब्रावो ने एक चौका लगाने के बाद रन आउट कर दिया। दूसरे छोर पर कैन विलियमसन ने तेज खेलना जारी रखा, उन्होंने प्रियम गर्ग के साथ पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन गर्ग धीमा खेलते हुए 18 गेंदों में 16 रन बनाकर करण शर्मा की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। विजय शंकर एक छक्का मारकर 7 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्हें ड्वेन ब्रावो ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। केन विलियमसन के 18वें ओवर में आउट होते ही हैदराबाद की उम्मीद ध्वस्त हो गई। विलियमसन ने 39 गेंदों में सात चौकों की सहायता से 57 रन बनाए। उन्हें करण शर्मा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने लपका। तेज खेल रहे राशिद खान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हिट विकेट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 14 रन बनाए। शादाब नदीम को ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया उन्होंने 1 चौके की सहायता से 5 रन बनाए। चेन्नई के लिए करण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने 2 – 2 विकेट लिए। सैम करन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर को 1 – 1 विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। चेन्नई का पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर तीसरे ओवर में गिर गया, जब फाफ डू प्लेसिस को संदीप शर्मा की गेंद पर जॉनी बेयर्स्टो ने कैच कर लिया। इसके बाद सैम करन और शेन वॉटसन ने मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू किया। उसी समय पांचवें ओवर में सैम करन को संदीप शर्मा ने बोल्ड कर दिया। सैम करन ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 31 रन बनाए। आउट होने वाले अगले बल्लेबाज अंबाती रायडू थे। उन्होंने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 41 रन बनाए। उन्हें खलील अहमद की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच किया। शेन वॉटसन को नटराजन ने मनीष पांडे के हाथों कैच करवा दिया। वाटसन ने 38 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की सहायता से 42 रन का योगदान दिया। कप्तान धोनी ने 13 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 21 रन बनाए उन्हें नटराजन की गेंद पर विलियमसन ने कैच कर लिया। रविंद्र जडेजा 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रावो को 1 रन के स्कोर पर खलील अहमद ने बोल्ड कर दिया। दीपक चहर में 2 गेंदों में 2 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, खलील अहमद और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।

शेयर करें