सकरी नदी पर बनेगा 8 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल, मंत्री अकबर ने किया भूमि पूजन

कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान मंगलवार को रायपुर-कवर्धा-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कवर्धा सकरी नदी पर लगभग आठ करोड़ की लागत से बनने वाले पुल निर्माण का भूमि पूजन कर कबीरधाम जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर कर एक बड़ी सौगात दी है। इसके साथ-साथ मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कलेक्टर कालोनी में मंच, दर्रीपारा में मल्टीपर्पस हॉल, सकरहाघाट में बस स्टॉप का भी लोकापर्ण किया। इस दौरान पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, वन मंडल अधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एम. प्रसाद, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नपा. अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री श्याम तंबोली, समन्वयक कवर्धा विधानसभा श्री महेश शर्मा, नपा. उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री भीखम कोसले, श्री सुनील साहू, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री कलीम खान, उपस्थित थे।

शेयर करें