राजामौली की फिल्‍में देखना पंसद करती हैं मानुषी छिल्लर

पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर जल्‍द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि वह निर्देशक एसएस राजामौली के फिल्मों की प्रशंसक रही हैं और वह अकसर उनकी फिल्में देखा करती हैं। मानुषी ने कहा कि “राजामौली सर हमारे समय के सबसे उत्कृष्ट फिल्मकारों में से एक हैं और मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। ये काफी भिन्न किस्मों की होती हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा को हमेशा याद रखी जाने वाली कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं। बाहुबली और मगधीर मेरी उनकी पसंदीदा फिल्मों में से हैं और मैं उन्हें बार-बार देख सकती हूं।” हाल ही में मानुषी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। यह फिल्म चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। बता दें कि इसमें अक्षय शीर्ष भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, मानुषी एक और फिल्म में विक्की कौशल के विपरीत भी नजर आएंगी। यह फिल्म फिलहाल के लिए शीर्षकविहीन है।

शेयर करें