कोरोना संकट को लेकर सोनू सूद ने शनिवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीब और गरीब हो गया। यह ठीक नहीं है। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- “कोवीड में अमीर और अमीर बन गया। ताकतवार और शक्तिशाली बन गया। गरीब और ज्यादा गरीब हो गया। यह उचित नहीं है।” बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में गरीबों से मसीहा बनकर उभरे। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में खूब मदद की है। अनलॉक के समय में भी वो गरीबों की जितना संभव हो सके मदद कर रहे हैं। ऑपरेशन कराने में मदद करने से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बच्चों को मोबाइल देने तक का काम कर रहे हैं। सोनू सूद ने मई में एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में शुरू में बहुत मुश्किलें आईं। उस वक्त मेरे माता-पिता ने बहुत जोश दिया। हमेशा कहा है कि आप तभी सफल हो, जब आप किसी का हाथ थामकर उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा सकते हो। मेरा परिवार मेरे साथ दिन-रात लगा रहता है।