कोंडागांव में रविवार को एक हादसे के बाद सेना जवानों ने देवदूत बनकर घायलों की जान बचाई

कोंडागांव में रविवार को एक हादसे के बाद सेना जवानों ने देवदूत बनकर घायलों की जान बचाई। बेकाबू होकर पलटे ट्रक में एक ड्राइवर और एक हेल्पर घायल हुए थे जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जवानों ने जिला अस्पताल कोंडागांव भेजा।

दरअसल, दोपहर को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कैम्प काकोडी से 4-5 किलोमीटर दूर एक ट्रक पलट गया था। यह ट्रक लौह अयस्क लेकर नारायणपुर से कोंडागांव जा रहा था। गंगामुंडा गांव के पास हुए हादसे के बाद कैंप कमांडर काकोडी और भटपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य किया।

शेयर करें