कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर SDM पीयूष तिवारी और उनकी टीम ने बिलासपुर जिले में रविवार को झोलाछाप डॉक्टरों के 6 क्लीनिक सील कर दिए

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर SDM पीयूष तिवारी और उनकी टीम ने बिलासपुर जिले में रविवार को झोलाछाप डॉक्टरों के 6 क्लीनिक सील कर दिए हैं। इससे पहले डीएचओ डॉ प्रमोद तिवारी,डॉ सौरभ शर्मा के साथ किसान पारा चांटीडीह स्थित शिव कुमार धुरी क्लीनिक का निरीक्षण किया।

क्लीनिक संचालक शिव कुमार धुरी के पास एलोपैथी दवाईयां, इंजेक्शन रखने और इलाज करने संबंधी कोई भी सही दस्तावेज नहीं थे, इसलिए इनके क्लीनिक को सील कर दिया गया। SDM की टीम ने सेंदरी में पलाश कुमार राय के क्लिनिक की जांच की। चिकित्सा करने संबंधी कोई भी प्रमाणित वैध अनुमति के दस्तावेज नहीं मिलने पर उनके क्लीनिक को सील कर दिया गया।

देवरीखुर्द में बंगाली क्लीनिक का अवैध रूप से संचालन

इसी प्रकार ग्राम सेमरताल में प्रसंजीत मलिक और ग्राम सेमरा में दरसराम साहू और पुष्पा साहू के क्लीनिक को सील कर दिया गया। ग्राम देवरीखुर्द में बंगाली क्लीनिक का अवैध रूप से संचालन करने पर और सरकंडा इमलीभाटा में अवैध चल रहे क्लीनिक को सील कर दिया गया।

शेयर करें