रायपुर से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया

चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में मंगलवार तड़के हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल अचानक पटरी से उतर गई। इस कारण मंगलवार को रायपुर से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। वहीं सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। बुधवार को भी पांच एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।

हावड़ा- मुंबई से सफर करने वाले यात्री निर्धारित समय पर रायपुर स्टेशन पहुंच गए थे। स्टेशन आने के बाद उनको हादसे की खबर लगी। इसमें ज्यादातर यात्री वापस लौट गए। लेकिन इस ट्रेन के यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द ना करनी पड़े, इसलिए मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा गई। यात्री इस ट्रेन से अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। रायपुर स्टेशन से यह ट्रेन रात 9 बजे रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन में तीन स्लीपर कोच की जगह तीन एसी कोच लगाए गए हैं। स्लीपर के यात्री एसी में सफर करेंगे।

आज ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस, सांतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड एक्सप्रेस, टाटा -नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस और टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस।

ये गाड़ियां रद्द रहीं : एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा -पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, शालीमार- ओखा एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल रद्द थी।

हेल्प डेस्क : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हेल्प डेस्क बनाया है। यहां से यात्री ट्रेन के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्पेशल ट्रेन से सफर करने के लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजा गया है।

शेयर करें