बूटी वाले बाबा बोले-6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म,सैकड़ों लोगों की भीड़, दूर तक बाइक और चार पहिया वाहनों की कतारें

सैकड़ों लोगों की भीड़, दूर तक बाइक और चार पहिया वाहनों की कतारें। सबको अपनी बारी का इंतजार है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नि:संतान महिलाओं और दंपती की है। घंटों के इंतजार के बाद एक दंपती को घर के अंदर बने कमरे में बुलाया जाता है। अंदर सफेद धोती-बनियान में ‘बूटी वाले बाबा’ बैठे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला है और उम्र करीब 36-37 साल के आसपास।

बाबा समस्या पूछते हैं और फिर नींबू चाटने के लिए कहते हैं। बाबा का दावा है कि नींबू चाटने के 10 से 15 मिनट में महिला गर्भवती (प्रेग्नेंट) हो जाती है। वह 4 से 6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म हो जाने का दावा भी करते हैं। यह बाबा हैं, पीतांबर जगत।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बसना के बुटी पाली गांव में पिछले करीब 15 साल से दरबार लग रहा है। हालांकि गर्भधारण के लिए प्रसाद देने का काम 4 माह पहले ही शुरू हुआ। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल दरबार पर रोक लगा दी है।

शेयर करें