दो परिवारों ने की देहदान की घोषणा

दुर्ग। दो परिवारों के सदस्यों ने देहदान की घोषणा करते हुए वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, सत्येंद्र राजपूत,हरमन दुलई,दीपक बंसल,आकाश मसीह को सौंपी। बाँधा तालाब निवासी श्रीमती चंचल जैन(50) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देहदान की घोषणा की,चंचल जैन के भाई राजेश कुमार मेहता ने भी अपनी बहन के जन्मदिन पर देहदान की घोषणा की। चंचल जैन की बाल सखा निति बल्लेवार ने केक काट उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व् देहदान के निर्णय की सराहना की व चंचल की देहदान की साक्षी बनीं।
विद्युत नगर रजनीगंधा कॉलोनी निवासी पावर ग्रिड के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री छकनलाल कुर्रे(60) उनकी पत्नी श्रीमती बिंदा बाई कुर्रे व् पुत्र कोचिंग क्लास एक्सल अकैडमी के संचालक रोहित सिंह ने अपने देहदान की घोषणा की संजू भाई कुर्रे परिवार की देहदान के साक्षी बने।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य दीपक बंसल ने कहा यह हमारे प्रचार प्रसार का परिणाम है की कोरोना महामारी के बावजूद लोग सामाजिक कार्यों में लगातार एक्टिव हो रहें है व स्वत: देहदान व् रक्तदान हेतु हमसे सम्पर्क कर रहे हैं,राज आढ़तिया ने जानकारी दी कोरोना महामारी की वजह से कुछ समय से देहदान व् नेत्रदान प्रक्रिया स्थगित राखी गयी है नई गाइडलाइन आते ही पुन: यह प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, विकास जायसवाल,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने जैन व् कुर्रे परिवार को साधुवाद दिया।

शेयर करें