कलेक्टर ने एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजना अंतर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक
राजनांदगांव। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि विभाग के अंतर्गत एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजनांतर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि किसानों को जिन फसलों के उत्पादन से अधिक लाभ हो उसकी खेती करने के लिए प्रेरित करें। धान की खेती के अलावा अन्य फसलों को भी प्रोत्साहित करें और उसकी मार्कें टिंग पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि धान कटाई के बाद किसान पैरा जला देते है, जिससे प्रदूषण होता है। इसके लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह को खेती किसानी एवं गतिविधियों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के लिए कार्य करें। उन्होंने बताया कि औंधी,पानाबरस, भोजटोला में वनधन केन्द्र बनाए जा रहे हैं। जहां कोदो, कुटकी, मक्का एवं अन्य फसलों तथा वनीय उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। उन्होंने कोदो प्रसंस्करण मशीन लगाने के लिए भी कहा। गौठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन प्रारंभ हो गया है और महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा एवं गवर्निंग बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।
डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा श्री राजू ने बताया कि एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजनांतर्गत रबी में 650 एकड़ की वृद्धि हुई। जिसमें गेंहू, सरसों, अलसी, मसूर जैसे फसल किसानों द्वारा ली गई। 668 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट क्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि वनांचल क्षेत्रों के गौठान ग्रामों में कृषक समूह के लिए कोदो, रागी एवं मक्का प्रसंस्करण इकाई भी आरंभ किया जाना है। राज्य के बाहर शैक्षणिक भ्रमण के तहत किसानों को एग्रोविजन एक्सपो 2019 कृषक मेला में कृषकों की सहभागिता कराई गई कृषि उन्नति मेला में उन्नत तकनीकों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन एवं तकनीकी हस्तांतरण के लिए भ्रमण कराया गया। जैविक खेती कृषि, गौवंश संवर्धन, जैविक खाद उत्पादन तकनीक का भ्रमण कराया गया। कृषि के उन्नत तकनीकों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन एवं प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, डेयरी तकनीक, मत्स्य पालन आदि की उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। रागी, कोदो, लघु धान्य उत्पादक कृषकों को उत्पादन की उन्नत तकनीक एवं मूल्य संवर्धन की तकनीक सीखी। उन्होंने विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के लिए भी कलेक्टर को जानकारी प्रदान की।
गवर्निंग बोर्ड के सदस्य एवं मलेशिया से पुरस्कृत तथा डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न अलंकरण से सम्मानित बिसेशर साहू ने कहा कि किसानों को विभिन्न तरह की फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करना होगा और जमीनी स्तर पर उनकी समस्याओं के निदान खोजने होंगे। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों को नवाचार एवं तकनीक की जानकारी देनी चाहिए। जिससे किसान जागरूक बनेगें। कृषक श्री सलूजा ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक अलसी जैसी फसलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। फसल उत्पाद की मार्केटिंग एवं वैल्यू एडिशन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कोदो, कुटकी, रागी, सोयाबीन जैसे स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद लोगों तक पहुंचे। दुग्ध उत्पाद, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी में बहुत संभावनाएं है। सब्जियों की पैकेजिंग कर विक्रय किया जा सकता है। किसानों को चयनित कर उन्हें अलग-अलग तरह की फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर पशुपालन विभाग से डॉ. ममता मेश्राम, कृषक अशोक चौधरी, चैनदास बांधव एवं गर्वर्निंग बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
आत्मा योजनांतर्गत जिला वार्षिक कार्ययोजना 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य एवं प्रगति का अनुमोदन किया गया। विकासखंड, जिला, राज्य स्तरीय उत्कृष्ट कृषि उत्पादकता पुरस्कार वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 हेतु चयनित कृषकों की सूची का अनुमोदन किया। वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में बीटीटी कनवेनर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी समस्त 9 विकासखंड समवर्गीय विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रदाय राशि का कार्येत्तर अनुमोदन के साथ एक्सटेंशन रिफार्म्स ‘‘आत्मा’’ योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में राज्य के बाहर कृषकों का शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का कार्येत्तर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत। एक्सटेंशन रिफार्म्स ‘‘आत्मा’’ योजनांतर्गत जीबी, डीएफएसी, बीएफएसी एवं किसान मित्रों के सदस्यों का पुर्नगठन हेतु अनुमोदन एवं चर्चा। एक्सटेंशन रिफार्म्स ‘‘आत्मा’’ योजनांतर्गत जिला मुख्यालय एवं तीन अनुविभाग में कृषकों के प्रशिक्षण एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार कार्य हेतु 4 नग प्रोजेक्टर क्रय करने, गौठानों एवं जिले के जैविक उत्पादक कृषकों के उत्पादों के जिला कार्यालय परिसर में स्थायी विक्रय केन्द्र व्यवस्था हेतु अनुमोदन एवं चर्चा, कोदो एवं रागी प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु अनुमोदन एवं चर्चा की गई। गौठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का क्रय उत्पादक समूह एवं सेवा सहकारी समिति के माध्यम से क्रय करके योजनांतर्गत आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों में उपयोग करने हेतु अनुमोदन एवं चर्चा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं एक्सटेंशन रिफार्म्स ‘‘आत्मा’’ योजनांतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती अनुमोदन एवं चर्चा। आत्मा योजनांतर्गत कार्यरत संविदा स्टॉफ की सेवा अवधि विस्तार का अनुमोदन। कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना का अनुमोदन। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के भौतिक-वित्तीय प्रगति का अनुमोदन किया गया।