राज्यपाल कीर्तिश केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुई 

रायपुर. राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके कल छिंदवाड़ा में कीर्तिश केयर फाउंडेशन यूनिकॉर्न क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुई। राज्यपाल ने कहा कि समाजसेवा का यह कार्य सराहनीय है। मैं कीर्तिश केयर फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती कीर्ति सुधांशु को साधुवाद देती हूं, जिनका जन्म स्थान छिंदवाड़ा है और जो विदेश में कार्यरत होने के बावजूद अपने देश के लिए यह कार्य करने का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले यूनिकॉर्न लीडर्स का भी सम्मान किया गया। वहीं सर्किट हाउस में शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्यपाल ने कन्या शिक्षा परिसर को हेण्ड सेनेटाइजर मशीन भेंट की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री ठाकुर दौलत सिंह, पूर्व महापौर श्री कांता सदारंग, रेलवे जोनल सदस्य श्री सत्येंद्र ठाकुर उपस्थित थे।

शेयर करें