मुंबई । हाल ही बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छापाक’ रिलीज होने जा रही है। अपनी फिल्म के लिये दीपिका इस वक्त प्रमोशन में काफी मेहनत कर रही हैं। हाल ही में वह सलमान खान के शो पर अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंची। इस दौरान लोग उनकी जोड़ी को देखते ही रह गए। फिलहाल वह सलमान के साथ काम करने पर भी बोलीं। दरअसल लंबे समय से दोनों के फैंस उन्हें साथ देखना चाहते हैं। बता दें कि जब दीपिका को सलमान के साथ फिल्म करने के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनके फैंस यह हमेशा जानना चाहते हैं कि वे साथ कब आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनको अभी तक साथ में कुछ भी ऑफर नहीं हुआ है लेकिन वह उनके साथ फिल्म जरूर करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई सही फिल्म ही होगी तब ही वे साथ आ पाएंगे। हालांकि, अभी हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही दोनों बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। बता दें कि उनकी फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और इसमें दीपिका के ऑपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे।