ऑस्ट्रेलिया में फायदेमंद हो सकते हैं प्रसिद्ध कृष्‍णा जैसे गेंदबाज : विराट

इंदौर । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को लेकर संकेत दे दिए हैं। कोहली के अनुसार इसमें एक युवा गेंदबाज लाभप्रद साबित हो सकता है। कोहली के ये संकेत नये तेज गेंदबाज कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्‍णा को लेकर हैं। कोहली ने प्रसिद्ध कृष्‍णा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और ऐसे में तेज गेंदबाजों का होना अच्‍छा रहेगा। ऑस्ट्रेलिया में पिचें बहुत तेज और उछालभरी होती है और वहां पर कृष्‍णा जैसे गेंदबाजों के होने से टीम को लाभ मिलेगा। भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक खिलाड़ी अहम साबित हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे गेंदबाज हैं। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। 41 लिस्ट ए मुकाबलों में कृष्‍णा के नाम पर 67 विकेट हैं। वहीं 6 फर्स्ट क्लास मैच में उन्‍होंने 20 विकेट लिए। सौराष्ट्र के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में खेले गए एक मैच में कृष्‍णा ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे। 23 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कृष्‍णा आईपीएल (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के अहम खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। अभी तक कुल 18 आईपीएल मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9.32 की रही। उन्होंने 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *