साल 2025 भारतीय अरबपतियों के लिए खट्टी-मीठी यादों वाला साल साबित हुआ है. एक तरफ जहां कुछ उद्योगपतियों की तिजोरियां लबालब भर गईं, वहीं दूसरी तरफ बाजार के उतार-चढ़ाव ने कई दिग्गजों की संपत्ति में बड़ी सेंध लगा दी | इस साल दौलत कमाने की रेस में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे आगे रहे, जबकि गौतम अडानी ने निवेशकों का भरोसा जीतकर जोरदार वापसी की | हालांकि, आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों के लिए यह साल थोड़ा भारी पड़ा. आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर 2025 में भारत के अमीरों की लिस्ट में क्या बड़े बदलाव हुए |
अंबानी की ‘सुपर’ कमाई
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़े बताते हैं कि मुकेश अंबानी के लिए साल 2025 किसी सुनहरे सपने जैसा रहा. उनकी कुल संपत्ति में अकेले इस एक साल में 16.50 अरब डॉलर का भारी-भरकम इजाफा हुआ है. इस जबरदस्त बढ़ोतरी की मुख्य वजह उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शानदार प्रदर्शन रहा
बाजार में रिलायंस के शेयरों ने 2020 के बाद अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग 30% की छलांग लगाई. इसके पीछे कई ठोस कारण रहे रिफाइनिंग मार्जिन का बढ़ना, टेलीकॉम टैरिफ में हुई बढ़ोतरी और रिटेल बिजनेस का मजबूत प्रदर्शन. इसके अलावा, कंपनी में वैल्यू अनलॉकिंग की खबरों ने भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाए रखा, जिसका सीधा फायदा मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में देखने को मिला |