मसाले का कमाल, कंपनी ने केवल एक लॉट में कमाए 1 लाख 26 हजार रुपए

 

शेयर बाजार में 30 दिसंबर को एक मसाला बनाने वाली कंपनी Shyam Dhani Industries ने ऐसा धमाका किया कि निवेशक खुशी से झूम उठे. SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होते ही इस कंपनी के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया और IPO में पैसा लगाने वालों को एक ही दिन में मोटा मुनाफा मिल गया. जिन निवेशकों ने सिर्फ एक लॉट लिया था, उन्हें करीब 1 लाख 26 हजार रुपये का फायदा हुआ, जो SME सेगमेंट में बड़ी बात मानी जा रही है |

इश्यू प्राइस से करीब दोगुनी कीमत पर एंट्री

Shyam Dhani Industries के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 133 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. यह कीमत IPO के इश्यू प्राइस 70 रुपये से लगभग 90 प्रतिशत ज्यादा रही. इतनी मजबूत लिस्टिंग ने पहले ही दिन कंपनी को चर्चा में ला दिया. लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 282 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ |

एक लॉट ने बना दिया बड़ा फायदा

इस IPO में न्यूनतम निवेश एक लॉट यानी 2000 शेयरों का था. इश्यू प्राइस के हिसाब से निवेशकों को करीब 1.40 लाख रुपये लगाने पड़े थे. लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर 133 रुपये पर पहुंच गया, जिससे एक लॉट की वैल्यू करीब 2.66 लाख रुपये हो गई. यानी निवेशकों को लगभग 1.26 लाख रुपये का सीधा मुनाफा मिला |

 

शेयर करें