भोपाल । बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक” प्रदेश के सिनेमा घरों में टैक्स फ्री क्या हो गई, भाजपा ने उस पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय तेजाब पीड़ित महिलाओं का इलाज कराते, उनको कानूनी सहायता देते, आरोपी को सलाखों में पहुंचवाते, उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी मदद देते, लेकिन केवल और केवल राजनीतिक तौर पर टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, क्योंकि दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। उधर सद्भावना अधिकार मंच के दुर्गेश केशवानी और संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने दीपिका की फिल्म छपाक का बहिष्कार करने का एलान किया है। दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘छपाक’ को टैक्स फ्री करने के बाद प्रदेश सरकार सरकार के फैसले की आलोचना भी होने लगी है।
मालूम हो कि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं की पीड़ा, संघर्ष, उम्मीद और जज्बे पर आधारित फिल्म ‘छपाक” को कमलनाथ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वयं इसकी घोषणा की। यह छूट 10 जनवरी से नौ अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगी। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म को मध्यप्रदेश के सभी सिनेमाघरों में टैक्स फ्री किया जाता है। यह फिल्म समाज में पीड़ित महिलाओं को लेकर सकारात्मक संदेश देने वाली है। इसमें एसिड पीड़ित की पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसी फिल्म समाज की सोच में बदलाव लाने का संदेश देती है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि विरोध करने वाले महिला विरोधी हैं और वे महिलाओं पर एसिड अटैक की प्रवृत्ति के हैं।