बिग रैमी ने जीता बॉडी बिल्डिंग का सबसे बड़ा खिताब

लंदन । मिस्र मूल के ममदोह एल्सबाय ‘बिग रेमी’ ने बॉडी बिल्डिंग के सबसे बड़े खिताब मिस्टर ओलंपिया को जीता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में गत चैंपियन ब्रैंडन करी और सात बार के विजेता रहे फिल हीथ को हराया। इसके साथ ही बिग रैमी को मिस्टर ओलंपिया के खिताब के साथ 4 लाख डॉलर का इनाम भी दिया गया है।
बिग रैमी ने सात बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। रैमी ने साल 2013 में पहली बार मिस्टर ओलंपिया में भाग लिया था और उस समय उनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा था पर इस साल बिग रैमी पहले स्थान पर रहे थे। इसके साथ ही बिग रैमी को पीपल्स चैंप अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड फैंस के वोटों द्वारा किया जाता है।
2020 मिस्टर ओलंपिया के शीर्ष पांच बॉडी बिल्डर
विजेता – ममदोह एल्सबाय, 400,000
दूसरा स्थान – ब्रैंडन करी, 150,000
तीसरा स्थान – फिल हीथ, 100,000
चौथा स्थान – हादी चोपन, 45,000
पांचवां स्थान – विलियम बोनक, 40,000

शेयर करें