दूसरे टेस्ट के लिए ऋषभ, हनुमा और राहुल को मिले टीम में जगह : प्रसाद

मुम्बई । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जहां टीम में बदलाव होना तय है। वहीं चयन समित के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विकेटकीपर के रुप में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा बल्लेबाज हनुमा बिहारी को भी टीम में जगह मिलनी चाहिये। प्रसाद के अनुसार पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले साहा टीम प्रबंधन का विश्वास नहीं जीत पाये हैं। ऐसे में ऋषभ को मौका मिलना तय है। ऋषभ ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (2018) पर भी एक शतकीय पारी खेली थी।
प्रसाद ने कहा कि हमारी योजना स्पष्ट थी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऋषभ विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद थे जबकि भारत में जहां छठे क्रम के बाद ज्यादा बल्लेबाजी की जरूरत नहीं होती वहां आप विशेषज्ञ विकेटकीपर को टीम में रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि ऋषभ ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस में सुधार किया है और गुलाबी गेंद के अभ्यास के दौरान अच्छे लय में दिखे। ऐसे में अगले तीन टेस्ट में अगर उन्हें मौका मिलता है तो मैं टीम प्रबंधन का समर्थन करूंगा। प्रसाद ने साथ ही कहा कि विहारी के पास टेस्ट के लिए बहुत अच्छी तकनीक और सोच है। वह इस टेस्ट टीम की लंबे समय तक रह सकते हैं। विराट की अनुपस्थिति में उनके और राहुल के लिए शानदार मौका होगा। मैं अगले कुछ टेस्ट मैचों में विहारी को चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा। राहुल इस श्रृंखला में छठे नंबर पर बेहतर बल्लेबाज हो सकता है। शमी की जगह टीम में स्थान पाने के लिए युवा मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी में से किसी एक को जगह मिल सकती है।

शेयर करें