विराट की जगह राहुल को शामिल करें : मैक्ग्रा

सिडनी ।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किये जाने चाहिये। उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली के नहीं खेलने के कारण उनकी जगह पर केएल राहुल को शामिल किया जाना चाहिय।
मैक्ग्रा ने इसके साथ ही भारतीय सलामी जोड़ी बदलने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत के पास युवा शुभमन गिल जैसा बल्लेबाज है जिससे एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं यह पूछे जाने पर कि वह पृथ्वी शॉ बेहद खराब फॉर्म से कैसे निपटेंगे, मैकग्राथ ने कहा, ”उन्हें खुद सोचना होगा कि वह कैसे जा रहे हैं। मुझे जिस चीज की चिंता है, वह यह है कि वह दो पारियों में इसी तरह से आउट हुए। कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क जैसे गेंदबाजों के खिलाफ यह चिंता का विषय है।”
उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पहली पारी में बढ़त मिलने के बाद बेहतर खेलना था पर बदकिस्मती से भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गये। जिससे मैच में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।

शेयर करें