पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड युवाओं को रिटायरमेंट प्लानिंग के प्रति जागरूक कर रहा

मुंबई । देश के युवा कैरिअर की शुरूआत में ही रिटायरमेंट प्लानिंग के प्रति जागरूक हो सके, इसके लिए सरकार के साथ निजी क्षेत्र भी सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने लोगों को रिटायरमेंट की प्लानिंग और इसके लिए बचत को प्रोत्साहित करने के लिए छह एनिमेशन फिल्मों का एक सेट और दो मिनट का एक स्टैंड-अप व्यंग्य फिल्म जारी की है। कोविड-19 के कारण पैदा हुई अनिश्चितताओं की वजह से रिटायरमेंट प्लानिंग और इसके लिए बचत की अब और ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है। इसकारण इस फंड हाउस ने कुछ शार्ट फिल्मों का निर्माण किया है। पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड का कहना है कि ये फिल्में भारत के युवाओं को केंद्र में रख कर बनाई गई हैं। ये भविष्य के लिए उनकी बचत की आदत को बढ़ावा देने के मकसद से तैयार की गई है। सेविंग और बेहतर वित्तीय प्लान युवाओं को न सिर्फ वित्तीय आजादी मुहैया कराता है बल्कि यह रिटायरमेंट प्लानिंग में सक्षम न हो पाने की चिंताओं और दुश्चिंताओं से भी उन्हें मुक्त कराता है। यही बात इन्हें अच्छे तरह से समझाने के लिए फिल्म और एनिमेशन का सहारा लिया गया है।
पीजीआईएम का कहना है कि उन्हें इन फिल्मों के बनाने की प्रेरणा हाल में आए ‘रिटायरमेंट रेडिनेस सर्वे 2020’ के नतीजों से मिली। पीजीआईएम ने सर्वे कराया था ताकि शहरी भारतीयों के बीच यह पता किया जा सके कि रिटायरमेंट के लिए वह वित्तीय तौर पर कितने तैयार हैं। इस स्टडी से पता चलता है कि भारत में लोग वर्तमान में खूब खर्च कर रहे हैं। बेहतर जीवनशैली की प्रति लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं, जरूरतों और सांस्कृतिक बदलावों की वजह से लोग वर्तमान जरूरतों और दूसरी प्राथमिकताओं पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं और रिटायरमेंट प्लानिंग पर कम। वित्तीय प्लानिंग में इसे लोग सबसे आखिरी में रख रहे हैं। हालांकि ज्यादा से ज्यादा शहरी भारतीय रिटायरमेंट के वर्षों में अपने बच्चों पर आश्रित नहीं रहना चाहते।
रिसर्च के आंकड़े बताते हैं, कि ज्यादातर भारतीय औसतन 51 साल की उम्र में रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी जीने के हिसाब से यह काफी देर से शुरू की गई प्लानिंग है। इस समस्या के मद्देनजर पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड का मानना है कि युवा लोगों को वित्तीय प्लानिंग और वित्तीय आजादी के बारे में जितनी जल्दी हो सजग किया जाना चाहिए।

शेयर करें