नई दिल्ली । घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में दिसंबर महीने में 15 दिनों के अंदर ही 100 रुपये का इजाफा हो गया। सरकारी मालिकाना हक वाली तेल कंपनियों ने दिसंबर महीने में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम दूसरी बार बढ़ाने का फैसला ऐलान किया है। बिना सब्सिडी के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 16 दिसंबर को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इस महीने यह दूसरी बार वृद्धि हुई है। नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये कर दी गई है। इस सिलेंडर की कीमतों में इस महीने यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले एक दिसंबर को भी इसकी कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले करीब पांच महीने तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया था। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत जुलाई से 594 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर थी। यह दर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के समान थी।
इसके बाद बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत तेजी से बढ़ी है। इसका अर्थ है कि सरकार को अब उपभोक्ताओं को सब्सिडी देनी होगी। रसोई गैस की कीमत की समीक्षा प्रत्येक 15 दिन में की जाती है। देश में हर परिवारों को एक साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के साथ मिलते हैं। उपभोक्ता को सिलेंडर लेते समय उसका पूरी कीमत चुकानी होती है जबकि सब्सिडी की राशि उसके बैंक खाते में पहुंच जाती है। यदि किसी परिवार में एक साल की अवधि में 12 से अधिक सिलेंडर की खपत होती है, तो उन्हें इसके बाद के सिलेंडर तय बाजार मूल्य पर लेना होता है। देश के चार महानगरों में कोलकाता में गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्नई में 710 रुपये और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 694 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। स्थानीय स्तर पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर अलग अलग होने की वजह से दाम में अंतर रहता है। कई उपभोक्ताओं द्वारा मई से उनके बैंक अकाउंट में सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायतें आई हैं। अब जब बाजार की कीमतें फिर से बढ़ रही हैं तो यह देखना होगा कि क्या सरकार सब्सिडी के लाभ को बढ़ाती है या नहीं।





