मुंबई । ऐक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का रिश्ता खुशी जीना सीखाता है, क्योंकि यह कपल दूसरों के हिसाब से चलने की जगह आपसी समझ और प्यार से अपना रिश्ता चला रहा है। इस दौरान उनके बीच कोई तीसरी सोच परेशानी पैदा नहीं कर पाती। इस रिश्ते की कई ऐसी बातें हैं, जो हर तरह से समाज में एक मिशाल खड़ी करती है। इन दोनों की उम्र में 12 साल का गैप है। मगर, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उम्र में ज्यादा अंतर हो, तो रिलेशनशिप को लेकर आगे नहीं बढ़ना चाहिए। मीरा और शाहिद परफेक्ट ट्यूनिंग शेयर करतें है। दरअसल, ये दोनों उम्र के ऐंगल पर ध्यान देने की जगह आपसी समझ, सम्मान और फीलिंग्स पर ध्यान देते हैं। हालांकि, मीरा जबरदस्त बेबाक नेचर की महिला हैं। शाहिद कपूर कई इंटरव्यू में भी इसका जिक्र कर चुके हैं कि पहली मुलाकात में भी मीरा ने कैसे उनके सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए उन्हें स्पीचलेस कर दिया था। मगर, फिर भी ऐक्टर ने इस ब्यूटीफुल गर्ल को अपना जीवनसाथी बनाया। शादी के बाद कई बार मीरा अपने अनफिल्टर्ड थॉट्स और स्टेटमेंट के कारण कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनीं, लेकिन इसके बावजूद शाहिद का अपनी पत्नी के प्रति न तो प्यार कम हुआ और ना ही सम्मान। वहीं, मीरा हाउस वाइफ होने के बावजूद न सिर्फ खुद की हेल्थ और ब्यूटी का ख्याल रखती हैं, बल्कि वह ग्लैमरस साइड शो भी करने में नहीं हिचकिचाती। शहीद और मीरा के दो बच्चे हैं, बावजूद इसके उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया। दो बच्चों के पैरंट्स बनने के बावजूद यह कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार और एक के व्यस्त होने पर उसे मिस करने की फीलिंग्स को जाहिर करता है।





