नेहा कक्कड़ ने की नए गाने की घोषणा

गायिका नेहा कक्कड़ ने अपनी प्रेग्नेंसी का जश्न मनाने के लिए एक नए गीत की घोषणा की। इस गीत का नाम ‘ख्याल रखया कर’ है और ये गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा। हाल ही में को नेहा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह अपने पति गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफतौर पर नजर आ रहा है। इस साल अक्टूबर में नेहा-रोहनप्रीत शादी के बंधन में बंध गए थे। बता दें ‎कि नए गाने ‘ख्याल रखया कर’ के वीडियो में नेहा को पति रोहनप्रीत के साथ दिखाया गया है। इस गीत के बोल बब्बू ने लिखे हैं, जबकि इसे कंपोज रजत नागपाल ने किया है।

शेयर करें