बिलासपुर । सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में तीन दिवसीय अंतर निकेतन क्रीड़ा स्पर्धा प्रारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन आईजी प्रदीप गुप्ता ने किया। कालेज के शासी निकाय के अध्यक्ष संजय दुबे ने इस आयोजन की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि के आसंदी से आईजी गुप्ता ने कहा कि शिक्षा संकाय के विद्यार्थी भावी शिक्षक होते हैं। उनके कंधों पर राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व होता है । वह आने वाली पीढि़यों को सुनिश्चित बनाते हैं। क्रीडा स्पर्धा न केवल पुस्तक की शिक्षा की एकरसता से मुक्ति दिलाती हैं बल्कि व्यक्तित्व के परिपूर्ण विकास में सहायक भी होती हैं। कॉलेज से जुड़ाव का स्मरण करते हुए आईजी ने अपने पुराने अनुभवों को खेल परिसर के संदर्भ में छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ. अंजलि चतुर्वेदी, उप प्राचार्य डॉ. पीएल चंद्राकर उपस्थित थे। सभी अभ्यागतों का स्वागत पुष्पगुच्छ से शिक्षा संकाय के प्राध्यापकों गुलाब शुक्ला, नीलू वर्मा, वत्सला तिवारी, अंकिता शर्मा तथा सोनिल मिश्रा ने किया। प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने स्वागत भाषण एवं डॉ. कमलेश जैन ने आभार व्यक्त किया। डॉ. पीएल चंद्राकर ने समारोह का संचालन किया। कार्यक्रम के आरंभ में सुमेला चटर्जी के निर्देशन में स्वागत गान प्रस्तुत किया।