बिलासपुर । श्री राधा फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को नेहरू नगर एवं सकरी के अटल अवास में रहने वाले लोगों को १०० कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर रामशरण यादव उपस्थित थे। फाउंडेशन की संरक्षिका अनुराधा बुधिया ने शिक्षा सदन की स्थापना, पुलिस चौकी व सकरी अटल आवास के पास स्थित शराब भट्ठी को हटाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व महापोर राजेश पाण्डेय, बैजनाथ चंद्राकर, अरविंद तिवारी, साजी मैथ्यू, संजय मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रकट किए।