तेहरान । इराक में अमेरिकी सेना के ठिकाने पर फिर हमला हुआ है। ताजा हमला मंगलवार की रात अल-तजी मिलिट्री कैंप पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक कैंप के पास कम से कम एक रॉकेट गिरा है। बता दें कि बीते सोमवार को भी बगदाद के उत्तर में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर चार रॉकेट दागे गए थे। अल-बलाद एयरबेस पर हुए इस हमले में चार इराकी वायु सैनिक घायल हो गए थे। इससे पहले सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद बौखलाए ईरान ने पिछले सप्ताह इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें बरसाईं थीं। इसमें दावा किया गया था कि हमले में 80 से ज्यादा अमेरिकी मारे गए हैं।